आरा, अक्टूबर 5 -- -शाहपुर के विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना हि. बोले असर बिहिया। निज संवाददाता दानापुर-बक्सर रेल मंडल के बिहिया स्टेशन पर पटना-कोटा एक्सप्रेस का रविवार से ठहराव शुरू हो गया। रविवार को जैसे ही अप में 13237 पटना- कोटा एक्सप्रेस रुकी, स्थानीय रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई । मालूम हो कि आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने 10 जुलाई 2025 को बिहिया स्टेशन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। अमृत भारत स्टेशनों में चयनित बिहिया में कब बढ़ेगी सुविधाएं ... शीर्षक से खबर प्रकाशित की गई थी। इसमें कई ट्रेनों का ठहराव नहीं होने का मुद्दा उठाया गया था। खबर का असर यह रहा कि पटना-कोटा एक्सप्रेस का ठहराव बिहिया में दिया गया। रविवार को शाहपुर राजद विधायक राहुल तिवारी ने अप पटना-कोटा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर...