आरा, अप्रैल 21 -- -बिहार के अलावा यूपी व बंगाल 130 प्रतिभागियों ने लिया भाग बिहिया। निज संवाददाता पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय भोजपुर में पटना संभागीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सांसद सुदामा प्रसाद ने किया। इस ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के 11 विद्यालयों से कुल 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सांसद ने कहा कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन और खेल भावना को बढ़ावा होता है। विद्यालय के प्राचार्य शशिभूषण मिश्रा ने कहा कि खेल हमारे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है। यह ताइक्वांडो प्रतियोगिता न केवल शारीरिक दक्षता को बढ़ावा देती है, बल्कि हमारे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सहयोग की भावना को भी मजबूत करती है। मौके पर खेल शिक्षिका, ह...