आरा, अगस्त 18 -- -पटना संकूल के 17 जिलों के नवोदय स्कूल के विद्यार्थियों ने एकल व समूह नृत्य प्रस्तुत किया -17 जिलों के नवोदय स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच आज होगी थियेटर व लघु नाटक प्रतियोगिता जगदीशपुर, निज संवाददाता भोजपुर के बिहिया नवोदय में सोमवार को संकुल स्तरीय दो दिवसीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2025 उत्सवी माहौल में शुरू हुआ। इसका उद्धाटन पीएम श्री नवोदय विद्यालय बिहिया के प्राचार्य प्रभाष चंद्र राय ने दीप जलाकर किया। प्राचार्य ने अपने संबोधन से पटना संकुल के 17 जिलों के नवोदय विद्यालयों से आये 160 प्रतिभागियों में कला उत्सव समारोह में अपनी उर्जान्वित प्रतिभा का प्रदर्शन के लिए प्रेरणा व जोश भरा। निर्णायक प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना गुरु आदित्या और कत्थक नर्तक बक्शी विकास को अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया। 17 जिलों में औ...