आरा, दिसम्बर 21 -- बिहिया। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने बिहिया नगर में दर्जनों जगहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था में जुट गयी है। नपं प्रशासन की ओर से शनिवार की शाम से लेकर रविवार की सुबह तक नगर में 30 जगहों पर लकड़ी के बड़े-बड़े टुकड़े गिराते हुए जलवाया, जिससे आम लोगों व राहगीरों को बेहद राहत महसूस हुई। नगर पंचायत के कर्मी रविशंकर राय ने बताया कि नगर के ब्लॉक मोड़, दुर्गा मंदिर के समीप, राजा बाजार चौक, नवोदय चौक, स्टेशन रोड, मेन रोड, मेला रोड समेत नगर के प्रमुख चौक-चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा नगर के वार्ड नंबर आठ स्थित महादलित टोला में भी अलाव की व्यवस्था की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...