आरा, अप्रैल 22 -- -डीडीसी ने बिहिया बीडीओ को जांच कर सात दिनों में मांगी रिपोर्ट जगदीशपुर / बिहिया, निज संवाददाता। भोजपुर के बिहिया प्रखंड की कल्याणपुर पंचायत के बांधा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत डीएम , डीडीसी और बीडीओ से सूची के साथ की गई है। मामला सामने आने पर डीडीसी ने जांच के आदेश दिये हैं। डीडीसी ने बिहिया के बीडीओ को आदेश दिया है कि उक्त शिकायत की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करें और रिपोर्ट सात दिनों के अंदर दें। इस बाबत बीडीओ ने बताया कि जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। यह शिकायत बिहिया प्रखंड के बांधा गांव निवासी ललन ओझा की ओर से की गई है । शिकायत में बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी हुई है। आरोप है कि रुपये लेकर मनमाने ढंग से सूची में जिन परिवारों को पूर्व में आवास योजना का लाभ मिला ...