आरा, अगस्त 26 -- -बिहिया स्थित आरओबी में क्रेक आने पर भारी वाहनों के परिचालन पर लगी रोक -आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई, कार और दोपहिया वाहन चल सकेंगे आरा/जगदीशपुर, एक संवाददाता। भोजपुर के बिहिया स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर आज बुधवार की मध्य रात्रि 12 बजे से अगले आदेश तक भारी और मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस रास्ते पर अब अगले आदेश तक लोड और खाली ट्रक के अलावा किसी तरह के मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे। बीते दिनों पूर्व मध्य रेलवे के इंजीनियरिंग अधिकारियों की ओर से बिहिया में रेलवे के पटना-बक्सर मेन लाइन और बिहिया-जगदीशपुर एसएच 102 पर स्थित रेलवे ओवरब्रिज का किये गये निरीक्षण के दौरान उक्त ब्रिज में क्रेक देखा गया है। इस कारण वर्तमान में उक्त ब्रिज से भारी वाहनों ट्रक, हाईवा, कंटेनर, ट्रेलर, बस आदि का परिचालन सुरक्षित नहीं...