आरा, जनवरी 30 -- -आपस में भिड़े मुख्य पार्षद व पूर्व वार्ड पार्षद, प्राथमिकी दर्ज -बिहिया नगर के जज बाजार की बुधवार के देर रात की घटना बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर की व्यावसायिक मंडी बिहिया नगर के जज बाजार में बुधवार की रात रंगदारी मांगने के सवाल पर मुख्य पार्षद और पूर्व बीच के समर्थकों के बीच झड़प हो गयी। इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट और फायरिंग भी हुई। देर रात फायरिंग में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई चक्र गोलीबारी होने से अफरातफरी मच गयी। लोगों में भय का माहौल भी कायम हो गया। इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है। मुख्य पार्षद सचिन कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया है कि वे कुंभ मेला में गाड़ी भेजने के तैयारी में थे। तभी राजेश कुमार यादव सहित दो लोग उनसे रंगदारी मांगने आ धमके। रंगदारी नहीं देने पर ...