आरा, मई 12 -- -राजस्व चोरी के मामले में कारोबारी को भेजा नोटिस बिहिया। निज संवाददाता नगर में भूमि की खरीद-बिक्री के मामले में जमीन कारोबारी की ओर से फर्जीवाड़ा कर निबंधन कार्यालय को लाखों का चूना लगा दिया है। सरकार के राजस्व चोरी का मामला सामने आने के बाद जिला निबंधन कार्यालय में हड़कंप गया। इस दौरान विभाग ने कार्रवाई करते हुए जमीन कारोबारी को लगभग 14 लाख रुपये का नोटिस थमा दिया है। जानकारी के अनुसार नगर के रहने वाले जमीन कारोबारी फिरोज अंसारी ने बिहिया अंचल अंतर्गत बिहिया मौजा में खाता संख्या 564, खेसरा नंबर 28 में रकबा 62.5 डिसमिल जमीन को ग्रामीण क्षेत्र धरहरा मौजा का बताते हुए निबंधन कार्यालय से उसकी रजिस्ट्री करा ली। बाद में उक्त कारोबारी द्वारा भूलवश ऐसा होने की बात कहकर कोर्ट में एक वाद दाखिल कर दिया गया और फिर सुलहनामा के आधार पर आदे...