पटना, दिसम्बर 3 -- बिहार एसटीएफ और पाटलिपुत्र रेल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक दंपती को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों वैशाली जिले के हैं। पुलिस ने इनके पास से 67.25 ग्राम स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान रामसागर राय और पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई। ये मूल रूप से वैशाली के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस टीम ने पाटलिपुत्र रेल थाना परिसर से दोनों को दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से स्मैक के अलावा 2500 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और दो आधार कार्ड भी जब्त किए गए।यह लंबे समय से स्मैक तस्करी के धंधे में सक्रिय थे और विभिन्न जिलों में नशे का नेटवर्क चला रहे थे। पुलिस ने इस मामले में कुल चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें दो बिहार और दो असम के रहने वाले बताए जा र...