नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- Bihar Assembly Election: बिहार के सत्ताधारी गठबंधन NDA में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। विधानसभा चुनावों में सीटों पर मची खींचतान और सियासी लड़ाई का असर पटना से लेकर दिल्ली तक देखने को मिल रहा है। सीट बंटवारे से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली पहुंचे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें रातभर मनाने का दौर चला, बावजूद इसके वो मान नहीं रही हैं। बुधवार को अमित शाह से भी उनकी लंबी बातचीत हुई है लेकिन अभी तक उनकी नाराजगी दूर नहीं हुई है। हालांकि, उन्होंने शाह से मुलाकात करने के बाद इतना जरूर कहा कि बिहार में अगली सरकार भी NDA की ही बनेगी। सीटों की संख्या के अलावा उपेंद्र कुशवाहा महुआ सीट पर भी अड़े हुए हैं। वह इस सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं, जबकि सीट बंटवारे के तहत ये सीट चिराग पासवान के खाते म...