पटना, अक्टूबर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट बंटवारे की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी की पार्टी से वार्ता पूरी कर ली है। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। शनिवार या रविवार को ही एनडीए के सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान हो सकता है। टीवी रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि एनडीए में सीट शेयरिंग का ऐलान 36 घंटे के भीतर हो जाएगा। पटना में शुक्रवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर जेडीयू और भाजपा के वरीय नेताओं की बैठक हुई थी। इसमें सीट बंटवारा, प्रत्याशी के नामों आदि पर चर्चा की गई। इसके बाद शाम में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के पटना स...