हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 2 -- याद है न पहले क्या स्थिति थी? 2005 से पहले के बिहार और इसके बाद आये बदलावों को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 2005 के पहले राज्य के अधिकांश गावों और घरों में बिजली की कोई व्यवस्था नहीं थी। आलम यह था कि राजधानी पटना में भी सात-आठ घंटे ही बिजली रहती थी। बिजली के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि आदि क्षेत्रों का भी हाल दयनीय था। विधि-व्यवस्था की हालत इतनी खराब थी कि लोग शाम पांच बजे के बाद घर से नहीं निकलते थे। 24 नवंबर, 2005 को नयी सरकार बनी थी, तब से राज्य में कानून का राज है। राज्य सरकार लगातार विकास के काम में लगी है, जिससे हर क्षेत्र में स्थिति काफी सुधरी है। इस रिपोर्ट कार्ड को एनडीए के चुनाव प्लान के तौर पर भी देखा...