नई दिल्ली, जून 8 -- Bihar ITI Admit Card 2025 out: हुनर के मैदान में कदम रखने को बेताब बिहार के हजारों युवाओं के लिए जरूर खबर है। BCECEB ने ITICAT-2025 का एडमिट कार्ड शनिवार को आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर दिया। इसकी परीक्षा ua पर एक साथ होगी। पेपर में गणित सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान के सवाल शामिल रहेंगे। कुल समय दो घंटे पन्द्रह मिनट का होगा। अभ्यर्थी रिपोर्टिंग समय से एक घंटा पहले केंद्र पहुंचें ताकि सत्यापन और सीटिंग प्रक्रिया समय से पूरी हो सके। पहचान पत्र की मूल प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो रखना भी अनिवार्य है।कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड पाने की प्रक्रिया सरल है। इसके लिए आधिकारिक साइट bceceboard.bihar.gov.in खोलें। होम पेज पर Download ITICAT-2025 Admit Card वाली लिंक चुनें। लॉगिन पेज में पंजीकरण नंबर पासवर्ड और सुरक...