गोपालगंज, दिसम्बर 10 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा के बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने मंगलवार देर रात ट्रक पर लदी करीब 50 लाख रुपए मूल्य की विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की । पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान राजस्थान के कोटा जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर कॉलोनी, क्वार्टर नंबर ई-16 के निवासी सर्वजीत सिंह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि नियमित वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम को यूपी की ओर से एक ट्रक तेज रफ्तार में आता दिखा। पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद ट्रक को घेरकर रोक लिया गया। जांच में जब आलू की बोरियों को हटवाया गया तो उसके नीचे अलग-अलग ब्रांड की 246 कार्टन अंग...