छपरा, जुलाई 25 -- छपरा, एक संवाददाता। बिहार -यूपी के अफसर शराब माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर उन्हें जेल की सलाखों में डालने की तैयारी शुरू है। सारण मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव कुमार झा की अध्यक्षता में गुरुवार की देर रात्रि तक यूपी बलिया व बिहार के सारण , सीवान, भोजपुर व बक्सर के अफसरों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। विधान सभा चुनाव को लेकर यह सक्रियता बरती जा रही है। समन्वय बैठक में कहा गया कि सारण जिला की सीमा उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से सड़क,नदी व रेल मार्ग से जुड़ी है। सीमावर्ती शराब दुकानों पर किया जायेगा पूर्ण नियंत्रण सारण के सीमावर्ती जिला बलिया में सटे हुए अनुज्ञप्ति प्रदत्त शराब दुकानों एवं अनुज्ञप्त भंडागारों का नियतकालिक निरीक्षण कर संधारित स्टॉक पंजी, खपत एवं भण्डारण का रिकोनसिलेशन हेतु अनुरोध...