नई दिल्ली, जुलाई 6 -- बिहार में सरकारी सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है। बिहार होम गार्ड विभाग ने 15,000 पदों पर हो रही भर्ती की फाइनल मेरिट लिस्ट 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने शारीरिक मापदंड परीक्षा (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) में हिस्सा लिया था, वे अब अपना अंतिम परिणाम जिलेवार सूची में ऑनलाइन देख सकते हैं। यह लिस्ट विभाग की आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। फिलहाल जिन 10 जिलों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है, उनमें अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेतिया (पश्चिम चंपारण), दरभंगा, किशनगंज, मुंगेर, पूर्णिया, शेखपुरा और शियोहर शामिल हैं। इन जिलों के अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर अपनी डिस्ट्रिक्ट-वाइज मेरिट लिस्ट PDF फाइल डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें अपना नाम या रोल नंब...