पटना, नवम्बर 26 -- बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन का 44वां महाधिवेशन 20-21 दिसम्बर 2025 को पटना में आयोजित होगा। सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ ने कार्यसमिति की बैठक के निर्णय के आलोक में 72 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता नेत्र-रोग-विशेषज्ञ, कवि और बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. राजवर्धन आजाद करेंगे। समिति में बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा सहित 45 उपाध्यक्ष और 22 महासचिव बनाए गए हैं। कुछ प्रमुख सदस्यों में पद्मश्री विमल कुमार जैन, पारिजात सौरभ, सरदार महेन्दर पाल सिंह ढिल्लन, डॉ. मेहता नगेंद्र सिंह, डॉ. किरण सिंह, डॉ. भावना शेखर, डॉ. सुधा सिन्हा आदि शामिल हैं। इस दो दिवसीय साहित्यिक महाकुंभ में 6 वैचारिक सत्र, विराट कवि-सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और उद्घाटन और समापन-सह-अलंकरण समारोह होंगे। स्वागत स...