नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- बिहार विधानसभा चुनाव में शर्मनाक हार के कारणों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में गुरुवार को जबरदस्त हंगामा हुआ। बैठक के दौरान वैशाली से कांग्रेस उम्मीदवार इंजीनियर संजीव और पूर्णिया से प्रत्याशी जितेंद्र यादव के बीच जमकर कहासुनी हुई और अपशब्द बोले गए। बाद में वरिष्ठ नेताओं ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया। हार के कारणों पर विचार के लिए कांग्रेस ने इंदिरा भवन में सभी 61 उम्मीदवारों और वरिष्ठ नेताओं को तलब किया था। पर बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के पहुंचने से पहले ही हार के लिए उम्मीदवार एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हुए आपस में भिड़ गए। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इंजीनियर संजीव ने कहा कि पार्टी में बाहर से प्रत्याशियों को लाकर टिकट देने की वजह से ह...