गोपालगंज, मार्च 9 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक चंद्रशेखर के कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री को जेल में डाल देने वाले बयान पर बाबा बागेश्वर ने गोपालगंज में हनुमंत कथा के तीसरे दिन रविवार को जोरदार पलटवार किया। उन्होने बिना नाम लिए कहा कि अरे ठठरी के बरे! तुम रोहिंग्या तो रोक नहीं पाए, घुसपैठियों को भी नहीं रोक पाए, और हमें रोकने की बात कर रहे हो? हम तो भारत के हैं, हम तो बिहार के हैं, और बिहार हमारा है। हम तो आते रहेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं और न ही किसी राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ भगवान बजरंग बली की भक्ति है. उन्होंने कहा, जब तक जिंदा रहेंगे, तब तक दरबार लगाएंगे और जिंदगी भर बिहार आएंगे, बिहार हमारा घर है, हमारी आत्मा है। बाबा ...