खगडि़या, जून 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के खगड़िया इकाई के द्वारा मुंगेर सीएस के सरकारी आवास पर प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा कब्जा करने के प्रयास को लेकर विरोध जताया है। संघ के अवर महासचिव डॉ अभिषेक आनंद, मुंगेर प्रमंडलीय सचिव डॉ राजीव रंजन, कार्यकारी जिलाध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र कुमार, जिला सचिव डॉ नरेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष डॉ विद्यानंद सिंह आदि ने बताया कि बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ द्वारा इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र देकर शिकायत की गई कि सीएस के सरकारी आवास पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। संघ के अवर महासचिव डॉ अभिषेक आनंद ने बताया कि इस संबंध में संघ के राज्य स्तर पर सीएम को पत्र दिया गया है। कहा कि पत्र के माध्यम से मांग की गई कि सीएस मुंगेर के सरकारी आवास पर कब्जा करने के प्रयास को तत्काल रोका जाए। जिन...