मुंगेर, मई 8 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स को लेकर बिहार स्टेट खो-खो टीम में मुंगेर के 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ियों में बालक वर्ग में संत मैरी स्कूल संग्रामपुर का छात्र अंकित कुमार, नौवागढ़ी के विशाल कुमार तथा बिट्टू कुमार शामिल हैं। जबकि बालिका वर्ग में संत मैरी स्कूल की छात्रा रिया रानी तथा रिया कुमारी हैं। गौरतलब है कि खेलों इंडिया यूथ गेम्स में बिहार स्टेट की खो-खो टीम पहली बार भाग ले रही है। जिसमें मुंगेर के 5 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। यह गेम्स गया में 4 से 15 मई 2025 तक आयोजित होगी। मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव सह जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर हरिमोहन सिंह ने कहा कि यह मुंगेर के लिए गौरव की बात है कि यहां के 5 खिलाड़ियों का चयन बिहार खो-खो टीम के लिए हुआ है। खेलो इंडिया यूथ ...