अररिया, जुलाई 13 -- अररिया, वरीय संवाददाता। अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के छोटे से गांव कामत तारन टोला के गुलशेर ने कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए पटना में चल रहे 91वीं बिहार स्टेट ओपेन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शनिवार को पांच हजार मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। किसान परिवार से आने वाले गुलशेर वर्तमान में जयपुर में एक छोटे से किराए के मकान में रहते हैं। उनके साथ उनका छोटा भाई मुरसलीम भी रहता है, जो कि दृष्टिहीन है। लेकिन विशेष बात यह है कि गुलशेर न केवल खुद एक एथलीट हैं, बल्कि अपने नेत्रहीन भाई को भी एथलेटिक्स में प्रशिक्षित कर रहे हैं। गुलशेर की मेहनत और मुरसलीम की लगन का ही नतीजा है कि मुरसलीम ने हाल ही में 25वीं बिहार पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर और 400 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीतकर सबको चौंका ...