खगडि़या, फरवरी 27 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना छात्रों की उच्च शिक्षा में सहायक है। जानकारी के अभाव में कई छात्र इसका लाभ नहंी ले पा रहे हैं। इसके व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है। यह बातें बुधवार को इंजीनियरिंग कॉलेज, भुवनेश्वर, उड़ीसा के सौजन्य से एवं लक्ष्य फाउण्डेशन के संयोजन में वर्तमान परिप्रेक्ष्य में तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा के महत्व तथा सामाजिक कार्यक र्ताओं की भूमिका विषय पर शहर के रेडक्रॉस सोसाइटी भवन में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सामंत रॉय एवं फाउंडेशन, के निदेशक संजय कुमार वर्मा ने कही। उन्होंने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा इसके महत्व से छात्र, छात्रा एवं अभिभावकों को अवगत कराने तथा उन्हें जागरूक करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिकाओं ...