पूर्णिया, मार्च 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के क्रियान्वयन में पूर्णिया जिला 36वें स्थान पर आ गया है। वहीं, शेखपुरा जिला इस योजना के कार्यान्वयन में पहले स्थान पर बना हुआ है। अररिया दूसरे स्थान पर और मुंगेर तीसरे स्थान पर कायम है। बता दें कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ जितने अधिक छात्रों तक पहुंचेगा, उतना ही राज्य की शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी। शेखपुरा, अररिया और मुंगेर की सफलता से सबक लेते हुए अन्य जिलों को भी इस दिशा में सुधार लाने की जरूरत है, ताकि हर जरूरतमंद छात्र को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके। -पूर्णिया पिछड़ा, मधुबनी की स्थिति बेहद खराब : -राज्य में इस योजना का उद्देश्य 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों क...