भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार स्कूल ऑफ योग के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद जी सरस्वती के नेतृत्व में शुक्रवार से डॉ. आरपी रोड स्थित द्वारिकापुरी में तीन दिवसीय योग एवं सत्संग सत्र का आयोजन होगा। तैयारी को लेकर भागलपुर पहुंचे बिहार स्कूल ऑफ योग मुंगेर के स्वामी शिवध्यानम ने बताया कि स्वामी निरंजनानंद की उपस्थिति से लोगों की जीवनशैली, चिंतन प्रक्रिया, मानसिकता में व्यापक परिवर्तन आएगा। इस संवाद सत्र में चैंबर के अध्यक्ष शरद सलारपुरिया, वरीय उपाध्यक्ष अजीत जैन, अनिल खेतान, अनिल कड़ेल, गोपाल कृष्ण डोकनिया, सीए संजय कुमार, रमण साह, गोविंद अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, राहुल झुनझुनवाला, उत्तम झुनझुनवाला, विजय शंकर झा, आत्माराम बुधिया, ओमप्रकाश कनोडिया, पीआरओ उज्जैन मालू, राजेश कुमार बंका, राजीव रंजन, गौतम बाजोरिया, अमरनाथ गोयंका...