मुंगेर, जून 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। इंडोर स्टेडियम, मुंगेर में रविवार को बिहार स्कूल ऑफ म्युजिक एंड आर्ट्स की ओर से चल रहे 25 दिवसीय 24वें समर कैंप का समापन एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में 140 छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन और पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजे स्पेशल कोर्ट की जज रूपा दत्ता, एएसपी पंकज कुमार, नजारत उप-समाहर्ता राघवेन्द्र दीपक कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रंजन कुमार, आईटी मैनेजर शिवम कुमार, संस्था के सचिव प्रवीण चंद्रा और संरक्षक अविनाश चन्द्र झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद श्रीगणेश वंदना "जय गणेश सिद्धिदाता गणेश" पर भाव नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फिर तो तीन ताल में निबद्ध कमक शैली में प्रस्तुत छात्राओं...