हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, जनवरी 11 -- बिहार से पांच नई अमृत भारत ट्रेनें गुजरेगी। 17 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इन ट्रेनों को रवाना करेंगे। इन सभी ट्रेनों का स्टॉपेज पटना समेत बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर दिया गया है, लेकिन समय-सारणी जारी नहीं की गई है। बनारस से सियालदह के बीच गाड़ी संख्या 22588 व 22587 चलेगी। यह ट्रेन बनारस से रविवार, गुरुवार, शुक्रवार को और सियालदह से सोमवार, बुधवार, शनिवार को चलेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज पटना में भी रहेगा। वहीं गाड़ी संख्या 13065 व 13066 हावड़ा से आनंद विहार के बीच साप्ताहिक चलेगी। इस ट्रेन का बिहार में भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड और गया में स्टॉपेज दिया गया है। अमृत भारत 11031 व 11032 मुंबई के पनवेल और बंगाल के अलीपुरद्वार के बीच साप्ताहिक चलेगी। पनवेल से सोम...