पटना, सितम्बर 12 -- रेलवे ने बिहार को एक और नई राजधानी एक्सप्रेस का तोहफा दिया है। यह ट्रेन आइजोल के सायरंग स्टेशन से भागलपुर-पटना होते हुए आनंद विहार तक चलेगी। इसका उद्घाटन शनिवार को होगा, जबकि नियमित तौर पर इसका परिचालन 19 सितंबर से होगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि मिजोरम की राजधानी आइजोल से दिल्ली के लिए गुवाहाटी-मालदा टाउन-भागलपुर-किउल-पटना-डीडीयू-कानपुर सेंट्रल के रास्ते सायरंग और आनंद विहार के बीच नई राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। 02057 सायरंग-आनंद विहार उद्घाटन के बाद शनिवार को सायरंग से 10 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रविवार को 13.55 बजे भागलपुर, 14.55 बजे जमालपुर, 17.50 बजे पटना जं. और 21.20 बजे डीडीयू रुकते हुए सोमवार को 07.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 2050...