मधुबनी, अगस्त 27 -- मधुबनी। वोटर अधिकार यात्रा के तहत मंगलवार दोपहर मधुबनी के फुलपरास पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सामाजिक संवाद में कहा कि देश में हमेशा राजनीतिक क्रांति की शुरुआत बिहार से होती है। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के लोगों में वोट चोरी को लेकर जबर्दस्त गुस्सा दिख रहा है। एक बार फिर बिहार के लोगों ने क्रांति शुरू कर दी है। इससे पहले राहुल ने फुलपरास में राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कांग्रेस गठबंधन की जबर्दस्त जीत हुई थी लेकिन विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गठबंधन हार गया। हमने जांच की तो पता चला कि हमें लोकसभा चुनाव में जितने वोट आए थे, उससे कम विधानसभा चुनाव में नहीं मिले। दोनों चुनाव के बीच बड़ी संख्या में नये व...