पटना, नवम्बर 16 -- बिहार में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद आदर्श आचार संहिता हटा दी गई है। चुनाव आयोग ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नवनिर्वाचित 243 विधायकों की सूची सौंप दी है। अब बिहार में नए सरकार के गठन की कवायद की जाएगी। बिहार के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि अब राजभवन के द्वारा नई सरकार पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी। दूसरी ओर, आयोग की ओर से अभी तक आचार संहिता हटाने को लेकर आदेश जारी नहीं किया गया है। सीईसी गुंजियाल रविवार शाम को पटना स्थित राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्य की सभी 243 सीटों से जीतने वाले विभिन्न दलों के विधायकों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी। इस दौरान उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव अरविंद आनंद भी मौजूद रहे। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 अक्टूबर को हुआ था, जिस...