गुमला, मई 4 -- सिसई, प्रतिनिधि। सिसई थाना में दर्ज तीन अलग-अलग मामलों सहित लोहरदगा,गुमला,सिमडेगा और पलामू जिला से कुल 12 मामलों में संलिप्त दो अपराधियों को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार दोनों अपराधी में 30 वर्षीय पित्तु पासवान उर्फ पितू कुमार और सोनू कुमार यादव बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इस बावत इंस्पेक्टर विनय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उक्त गांव के करीब 15 से 20 लड़के कोढ़ा गैंग के नाम से गैंग का संचालन करते हैं। इस गैंग का मुख्य सरगना उसी गांव का एक युवक है जो सभी से लूट - पाट की घटना को अंजाम दिलाता है इसके एवज में ये लोग मुख्य सरगना को बतौर कमीशन कुछ परसेंट देते हैं।हालांकि मुख्य सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।बीते 24 मार्च को घाघरा थाना क्षेत्र की खम्भिया...