पटना, सितम्बर 8 -- भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी. राजा ने कहा कि बिहार से शुरू हुआ वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन देशभर में फैल गया है। यह देशीय आंदोलन बन गया है। हम किसी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे। डी. राजा सोमवार को भाकपा के पांच दिवसीय 25वें राज्य सम्मेलन के खुला सत्र को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन स्थानीय गेट पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में किया गया। यह सम्मेलन 12 सितंबर तक होगा। सम्मेलन में भाकपा के सभी जिलों से एक हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। भाकपा महासचिव डी. राजा ने आरोप लगाया कि मताधिकार खतरे में है। चुनाव आयोग अपना संवैधानिक कर्तव्य नहीं निभा रहा है। सांप्रदायिक भाजपा को हराने के लिए लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष दलों को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है। केंद सरकार के कॉ...