लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- सिंगाही। थाना क्षेत्र के एक युवक को बिहार से शादी कराने का झांसा देकर ठगों ने 63 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। शादी न होने पर पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। सिंगाही थाना क्षेत्र के निबौरिया गांव में सुरेश वर्मा नामक युवक रहता है। सुरेश के अनुसार, उनकी पत्नी गीता का पांच साल पहले निधन हो चुका है। उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है और दूसरी अभी छोटी है। सुरेश पान बेचकर अपना गुजारा करते हैं। थाने में प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि गांव के ही छविनाथ और राम किशोर ने उसके व्हाट्सएप पर एक महिला की तस्वीर भेजी और उन्होंने कहा कि उनकी ससुराल बिहार में है और वे कुछ पैसे खर्च करने पर उसकी शादी उसी महिला से करा देंगे। वह उसे 9 मई को बिहार ले गए। वहां एक महिला को दिखाकर उन्ह...