पटना, फरवरी 24 -- बिहार के भागलपुर में सोमवार को आयोजित किसान रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को कांग्रेस ने जुमला बताया है। बिहार के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का भाषण झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बात झूठ की नई पैकेजिंग और नई किस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती है, इसलिए लोगों को अब हैरानी भी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बिहार के साथ वादाखिलाफी की लिस्ट लंबी है, जिसे गिनाने में कई दिन लग जाएंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सोमवार को पीएम मोदी की भागलपुर रैली में दिए भाषण पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 18 अगस्त 2015 को पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने का वादा किया था, लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो सका है...