पटना, जुलाई 22 -- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। कहा है कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और यहीं से लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहा है। यह सब काम बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इतने महत्वपूर्ण विषय पर सदन में चर्चा भी नहीं कराना चाहते। मंगलवार को तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत विपक्ष के लगभग सभी नेता काला ड्रेस पहनकर मानसून सत्र में भाग लेने पहुंचे। तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों का वोट का अधिकार छीनने वाला काम किया जा रहा है। उनके अस्तित्व को मिटाने की कोशिश की जा रही है। विपक्ष एसआईआर के विषय पर सदन में चर्चा करना चाहता था। लेकिन सरकार के लोग इसके लिए तैयार नहीं हुए। पहले वोटर लिस्ट से नाम काटा जाएगा फिर उन्हें राशन कार्ड समेत अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिय...