मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- लालगंज। बिहार के भटके व्यक्ति को लालगंज पुलिस ने क्षेत्र से बरामद कर सोमवार को उसके परिजनों को सुपुर्द किया। परिवार वालों से मिलते ही व्यक्ति काफी खुश हो उठा। वह लगभग 18 साल से लापता थे। लहंगपुर चौकी प्रभारी सुजीत सेठ ने बताया कि कलवारी के पास रविवार को एक व्यक्ति भटकता हुआ मिला। जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। पुलिस उसे चौकी पर ले आई। व्यक्ति ने अपना नाम रामजी यादव पुत्र शंकर यादव और पता बिहार के सीवान जिले के बभनवारा गांव बताया। उसी आधार पर पुलिस ने बभनवारा गांव के मुखिया से संपर्क किया। सूचना पर बभनवारा गांव से सुदामा यादव चौकी पर आए। उन्होंने रामाजी यादव की छोटे भाई के रुप में पहचान की। सुदामा ने बताया कि भाई रामाजी 2008 में घर से निकले थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। नजदीकी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराया। लगभग 1...