गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिहार के गोपालगंज से लाई गई ब्रुकबांड कंपनी की 'ताजा ब्रांड की नकली पैकिंग में चायपत्ती पकड़े जाने के मामले में तिवारीपुर पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के लिए नकली पैकिंग में मिलावटी सामान के धंधे की तह तक पहुंचने की चुनौती बन गई है। पिकअप चालक अश्विनी यादव ने बताया है कि मोबाइल नंबर के जरिए धंधा होता है, लेकिन अधिकारियों को उसकी बातों पर यकीन नहीं हो रहा है। कंपनी के प्रतिनिधि की तहरीर पर गौरी बाजार देवरिया के रहने वाले अश्वनी यादव के विरुद्ध पुलिस ने कॉपीराइट अधिनियम में केस दर्ज किया है। सोमवार को तिवारीपुर पुलिस ने बिना बिल बाउचर की चायपत्ती पकड़ी थी, जिसमें पिकअप पर लदी 24 बोरियों में 44 हजार पैकेट नकली चायपत्ती मिली थी। खाद्य सुरक्ष...