बेगुसराय, अगस्त 5 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करना देर से उठाया गया सही कदम है। सरकार के निर्णय को सराहनीय बताते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राम अनुग्रह शर्मा ने कहा कि यह पहले होना चाहिए था। बिहार के युवाओं की प्रतिभा बेमिसाल है। भविष्य में आगे बिहार सरकार से मांग है कि सभी विभागों एवं निगम के द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की बहाली में भी डोमिसाइल नीति लागू करके बिहार से युवाओं का पलायन रोकना जरूरी है क्योंकि बिहार के युवाओं की प्रतिभा व कार्य कुशलता बेमिसाल है। देश के सभी प्रदेशों एवं महानगरों में युवाओं ने अपनी बिहारी प्रतिभा की बदौलत एक नए युग का सूत्रपात किया है। अब चिराग तले अंधेरा नहीं रहना चाहिए। इस निर्णय का जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ला...