प्रयागराज, सितम्बर 6 -- पटना से एक 11 साल का बच्चा अपने घरवालों से नाराज होकर निकल गया। प्रयागराज आरपीएफ की सतर्कता से शनिवार को उसे कामायनी एक्सप्रेस से उतारा गया। आरपीएफ ने बच्चे से पूछताछ की और वीडियो कॉल पर उसकी मां से बात कराई। मां को देखकर वह रोने लगा। उधर, उसकी मां भी भावुक हो गई। पहचान होने के बाद आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंपा दिया। बच्चे के परिजन प्रयागराज के लिए चल दिए हैं। वह 19 अगस्त को घर से निकला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...