पटना, जुलाई 14 -- पटना की मेयर सीता साहू का बेटा बिहार छोड़कर भाग गया है। दरअसल हाल ही में पटना पुलिस ने पटना मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर की तलाश में उनके घऱ पर दबिश दी थी। इस दबिश के दौरान शिशिर तो घर पर नहीं मिला था लेकिन मेयर के समर्थकों के साथ पुलिस की हल्की धक्का-मुक्की हुई थी। जैसे ही मेयर के घर के बाहर पुलिस की टीम दलबल के साथ पहुंची थी वहां समर्थकों का जमावड़ा लग गया था। यह समर्थक पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। अब यह जानकारी सामने आ रही है कि मेयर का बेटे बिहार छोड़ कर भाग गया है। पुलिस शिशिर की तलाश में छापेमारी कर रही है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि मेयर पुत्र और उसके बॉडीगार्ड के हथियार का सत्यापन किया जा रहा है। दोनों के हथियार के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। जाहिर है पुलिस मेयर के बेटे पर अब ताबड़तोड़ ऐक्श...