कुशीनगर, जुलाई 20 -- कुशीनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बिहार प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया चल रही है। यह अभियान 25 जुलाई 2025 तक चलेगा। जो मतदाता बिहार से बाहर हैं, वे अपने मोबाइल, वेबसाइट (https://voters.eci.gov.in) या ECINET ऐप के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। गणना प्रपत्र भरने के लिए किसी एक वैध दस्तावेज की आवश्यकता होगी। कुल 11 वैकल्पिक दस्तावेजों की सूची जारी की गई है, जिनमें जन्म का प्रमाण, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...