गोड्डा, जुलाई 15 -- गोड्डा। गोड्डा के नगर थाना क्षेत्र के पथरा गांव के प्रेम टोला से सोमवार को दो बाईक सवार से छिनतई की वारदात हुई है । दोनो बाइक सवारों से कुल 1 लाख 53 हजार रुपए की छिनतई की वारदात हुई है । पीड़ित लडके बिहार के बांका जिले के पुनसिया के रहने वाले हैं । दोनो लडको के साथ मारपीट की भी घटना हुई है , जिसमे के युवक को चोट भी आई है , जिनका प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार प्रेम कुमार व संतोष कुमार यादव दोनों अपने बाईक से गोड्डा नई बाइक खरीदने आए थे । दोनो बाईक सवार खरीदने के बजाय गोड्डा-पथरा रोड चले गए । वहां जाने के बाद दोनों की बाईक जिस पर वे सवार होकर आए थे , वह सीज कर गया , तब उनके द्वारा बाईक को पथरा मोड के समीप गैराज के समीप रोक दिया गया और वहां गैराज के संचालक के द्वारा दो लडको के साथ जाने ...