नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पार्टी के लिए अगला टारगेट भी तय कर दिया। उन्होंने साफ किया कि इस जीत से तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, केरल जैसे पार्टी के कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से भर दिया है। अब भाजपा बंगाल से भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने बताया कि गंगा नदी भी बिहार से ही बहते हुए पश्चिम बंगाल पहुंचती है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सालों से ममता बनर्जी की टीएमसी की सरकार है। दिल्ली में पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''आज भाजपा की हर सफलता का आधार उसका कार्यकर्ता ही है। आज की इस जीत ने भाजपा कार्यकर्ताओं को केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम, पश्चिम बंगाल में भी नई ऊर्जा से भर दिया है। गंगा जी बिहार...