पटना, मई 21 -- कानपुर के कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपने कॉमेडी शो में बिहार को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी है कि सोशल मीडिया पर बवाल हो गया है। हर्ष गुजराल का पटना में 7 जून को कॉमेडी शो प्रस्तावित है, जिसके टिकट की बिक्री चल रही है। हर्ष गुजराल के बिहार को लेकर की गई टिप्पणी से नाराज लोग सोशल मीडिया पर उनके पटना शो को कैंसिल करने या बहिष्कार करने की बातें कर रहे है। गुजराल 23 मई से 26 जुलाई तक 22 शहरों में 'जो बोलता है, वही होता है' कॉमेडी शो करने जा रहे हैं जिसमें एक शो पटना में 7 जून को है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हर्ष गुजराल ने तीन दिन पहले 'जय हिन्द' नाम से एक कॉमेडी शो का वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर छापा है। इस वीडियो में हर्ष गुजराल कहते हैं- "ब्लैकआउट से डरा रहे हैं इंडिया क...