मुंगेर, अगस्त 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय प्रेम टोला फरदा परिसर में किया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कौशर फैयाज ने की तथा संचालन सुभाष यादव ने किया। मौके पर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह प्रभारी जमालपुर विधानसभा के राजेश रमण ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार से अब जनता उब चुकी है। हर तरफ चोरी, छिनतई, हत्याएं, लूट और भ्रष्टाचारी का बोलबाता है। हिन्दू-मुस्लिम, सिख-ईसाई सहित जाति को आपस में बांट रखा है। ताकि वोट की चोट पाकर पुन: बिहार को नरक बना दें। समय आ गया है कि ऐसे फिरकापरस्त ताकतों को सूबे से सफाया किया जाय। इसमें महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों को आगे आना होगा। प्रो. विनय सुमन ने कहा कि महान समाजवादी नेता पूर्...