रांची, मई 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिहार समेत उत्तर-पूर्व के राज्यों से फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाकर इसके आधार पर दुकानों से हथियार खरीदने के बाद इसकी तस्करी हो रही है। इस गोरखधंधे में बिहार में कई गिरोह सक्रिय हैं। बिहार एसटीएफ की टीम द्वारा रांची से पिछले दिनों हथियार तस्कर रामपुकार राय की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है। बिहार एसटीएफ ने एफआईआर में बताया है कि रामपुकार फर्जी लाइसेंस पर हथियार और गोलियां खरीदकर बिहार में इसकी तस्करी करता था। उसके पास से मिली राइफल का लाइसेंस भी फर्जी है। पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने भाई की मदद से एक लाख में जम्मू कश्मीर के एक दलाल से फर्जी लाइसेंस बनवाया था। फर्जी लाइसेंस बनाने की जांच में जुटी पुलिस डीआईजी चंदन सिन्हा ने बताया की आर्म्स तस्करी के दो तरीके अपनाए जा रहे हैं। पहले में बिना कागज...