कार्यालय संवाददाता, अगस्त 6 -- बिहार को जल्द ही एक और अहम ट्रेन की सौगात मिलेगी। सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच जल्द ही अमृत भारत ट्रेन चलेगी। इसकी जानकारी सोशल मीडियो पोस्ट कर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने दी है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर, मां जानकी की पावन प्राकट्य स्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में आगामी 8 अगस्त को होने वाले भव्य मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच एक अमृत भारत ट्रेन की सौगात देने का आग्रह किया। जिसपर मंत्री ने आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस नई अमृत भारत ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि रेल ...