हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, सितम्बर 12 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जोगबनी-इरोड और सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) के बीच चलने वाली अमृत भारत और जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का वर्चुअल उद्घाटन पूर्णिया से करेंगे। इसके साथ ही कटिहार-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेंगे। रेलवे ने गुरुवार को दोनों अमृत भारत और एक वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद, अंबाला कैंट के रास्ते सहरसा-छेहरटा और पूर्णिया, कटिहार, मानसी, बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, विजयवाड़ा, परेम्बूर, काटपाडी के रास्ते जोगबनी-ईरोड...