लखनऊ, नवम्बर 16 -- बिहार के खगड़िया से पत्नी के साथ दिल्ली जा रहे बुजुर्ग यात्री लखनऊ पहुंचते ही लापता हो गए। उच्चस्तर की शिकायत के बाद जीआरपी ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। परिवार का आरोप है कि तलाश में तत्परता नहीं दिखाई जा रही है। बिहार के मधेपुरा जिले के सिनवाड़ा निवासी 75 वर्षीय फूलेश्वर प्रसाद पत्नी मंदिका देवी के साथ 10 नवंबर को ट्रेन 15705 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस से खगड़िया से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। ट्रेन 11 नवंबर की सुबह चार बजे लखनऊ पहुंची। यहां से जब रवाना हुई तो उनकी पत्नी की नींद खुली तो देखा कि उनके पति बर्थ पर नहीं है। कुछ देर आने का इंतजार किया, लेकिन वह नहीं आए। उन्होंने तुरंत परिवारवालों को फोन से सूचित किया। दिल्ली और बिहार से परिवार के सदस्य 12 नवंबर को लखनऊ आ गए। परिवार का आरोप है कि पिता को ढूंढने के लिए जी...