पटना, अगस्त 8 -- बिहार से दिल्ली के लिए एक और नई अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत शुक्रवार 8 अगस्त से होने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में इस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस आधुनिक गैर-वातानुकूलित ट्रेन का संचालन सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच किया जाएगा। यह ट्रेन फिलहाल सप्ताह में एक दिन चलेगी। दिल्ली से बिहार के बीच चलने वाली यह चौथी अमृत भारत ट्रेन होगी। इससे पहले दरभंगा - दिल्ली आनंद विहार, पाटलिपुत्र - नई दिल्ली और बापूधाम मोतिहारी - दिल्ली आनंद विहार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जा चुकी है। तय कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे सीतामढ़ी से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। पहले दिन इ...